Posts

व्रत करना शास्त्र विरुद्ध साधना

व्रत करना शास्त्र विरुद्ध साधना  आजकल सावन का महीना शुरु हो गया है इस महीने में लोकवेद अनुसार भगवान शिवजी की आराधना की जाती है । जैसे व्रत करना शिवलिंग पर जल चढ़ाना आदि। व्रत करना क्या गीताजी अनुसार उचित है  गीता जयदेव नंबर 16 के श्लोक नंबर 23 और 24 में बताया कि अर्जुन यह योग यानी भक्ति मार्ग ने तो ज्यादा खाने वाले का सिद्ध होता नहीं बिल्कुल न खाने वाले का मैं ज्यादा सेंड करने वाले का और ना ज्यादा जागने वाले का इससे स्पष्ट होता है कि व्रत करना भगवान का आदेश नहीं है और पवित्र गीता जी के अनुसार व्यर्थ है। अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक

ॐनाम काल का है।

Image
  ॐनाम काल का है। गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में लिखा है। ऊँ, तत्, सत्, इति, निर्देशः, ब्रह्मणः, त्रिविधः, स्मृतः सचिदानन्द घन ब्रह्म की भक्ति का मन्त्र ‘‘ऊँ तत् सत्‘‘ है। “ऊँ‘‘ मन्त्र ब्रह्म का है। “तत्” यह सांकेतिक है जो अक्षर पुरूष का है। ‘‘सत्’’ मंत्र भी सांकेतिक मन्त्र है जो परम अक्षर ब्रह्म का है। इन तीनों मन्त्रों के जाप से वह परम गति प्राप्त होगी । जो गीता अध्याय 15 श्लोक 4 में कही है कि जहाँ जाने के पश्चात् साधक फिर लौटकर संसार में कभी नहीं आते। अर्थात जन्म- मृत्यु  औ बुढ़ापे के कष्ट से छुटकारा मिल जाता है। सदा के लिए सुखी हो जाता है। अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7: 30 बजे से 8:30 बजे तक

कबीर परमेश्वर शरीर प्रकट होते हैं

Image
कबीर परमेश्वर सशरीर प्रकट होते हैं #623rd_GodKabir_PrakatDiwas ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रम संवत् 1455 सन 1398 सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में कबीर साहेब जी काशी के लहरतारा नामक तालाब में कमल के फूल पर शिशु रूप में प्रकट हुए। जहां से स्नान करने गए हुए निरु नीमा को मिले फिर उनकी परवरिश की लिला कुंवारी गायों से हुई जिसके विषय में ऋग्वेद मंडल 9 सुक्त 1 मंत्र नंबर 1से 9 में प्रमाण की  पूर्ण परमात्मा अमर पुरुष जब इस धरातल पर आता है तो उसकी परवरिश कुंवारी गायों से होती है । कुंवारी गाय दूध देती है वह परमात्मा से पीते हैं। अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7: 30 बजे से 8 :30 बजे तक। Kabir Prakat Diwas 2020

कबीर साहिब जी ने बताया सतलोक ही हमारा वास्तव ठिकाना है

Image
  कबीर साहिब जी ने बताया सतलोक ही  हमारा वास्तविक ठिकाना है कबीर साहिब जी ने बताया कि मनुष्य जन्म बहुत ही अनमोल है शास्त्र अनुसार भक्ति करके हमें मोक्ष प्राप्त करना चाहिए  जिससे सतलोक प्राप्ति होती है। सतलोक में जाने के बाद किसी प्रकार  कोई दुख नहीं रहता जन्म मृत्यु से सदा के लिए रहित हो जाता है।   बुढ़ापा , शरीर में रोग आदि किसी प्रकार का कष्ट नहीं होता । सदाबहार वृक्ष। खाने पीने को अमृत आहार मिलते हैं । सब कुछ बिना किए ही मिलता है जिसको संतों ने सतलोक कहा जो स्वर्ग महास्वर्ग से भी ऊपर स्थित है।  अधिक जानकारी के लिए जरूरी की साधना टीवी शाम 7:00 से 8:30 बजे तक

धर्मदास जी को मिले परमात्मा

Image
धर्मदास जी को मिले परमात्मा धर्मदास जी बांधवगढ़ के धनी सेठ थे ।देवी तथा शिवजी की पूजा तीर्थ धार्मिक स्थलो  पर जाकर स्नान आदि शास्त्र विरुद्ध साधना किया करता थे।  धर्मदास जी  तीर्थ यात्राओं पर निकले तो परमात्मा कबीर जी जिंदाबाद महात्मा के वेश बार बार में उन्हें मिले और  अपना ज्ञान समझाया ‌। ब्रह्मा विष्णु महेश जी की स्थिति बताएं स्वर्ग नरक के दर्शन करवाया। फिर धर्मदास जी ने वाणी बोली  "आज मोहे दर्शन दियो जी कबीर सतलोक से चलकर आए काटन जम  की जंजीर" अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7: 30 बजे से 8:30 बजे तक

कबीर परमेश्वर जी के चमत्कार

Image
कबीर परमेश्वर जी के चमत्कार "सिकंदर लोदी" दिल्ली के बादशाह को जलन का रोग था। जो किसी भी मुसलमान पिर,  काजी , ब्राह्मणों झाड़-फूंक औषधि से भी ठीक नहीं हो रहा था फिर उन्हें कबीर परमेश्वर जी के बारे में बताया गया कि वह बहुत शक्तिशाली पुरुष है स्वयं भगवान ही है।  सिकंदर लोदी जी कबीर जी से मिले उन्हें दंडवत प्रणाम किया फिर  परमात्मा ने अपना आशीर्वाद हाथ उनके सिर पर रखते ही । उनका पूरा रोग ही छूमंतर हो और बिल्कुल स्वस्थ हो गए। अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7: 30 बजे से 8:30 बजे तक

कबीरपरमेश्वर केसाथ 52 बदमाशी

Image
कबीरपरमेश्वर के साथ बावन बदमाशी कबीर परमात्मा जब एक बार गंगा दरिया में डुबोने से भी नहीं डूबे तो शेखतकी ने फिर आदेश दिया कि पत्थर बाँधकर पुन: गंगा के मध्य ले जाकर जल में फैंक दो। सब पत्थर बँधन मुक्त होकर जल में डूब गए, परंतु परमेश्वर कबीर जी जल के ऊपर सुखासन लगाए बैठे रहे। नीचे से गंगा जल की लहरें बह रही थी। परमेश्वर आराम से जल के ऊपर बैठे थे। अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7 :30 बजे से 8 30 बजे तक