व्रत करना शास्त्र विरुद्ध साधना
व्रत करना शास्त्र विरुद्ध साधना आजकल सावन का महीना शुरु हो गया है इस महीने में लोकवेद अनुसार भगवान शिवजी की आराधना की जाती है । जैसे व्रत करना शिवलिंग पर जल चढ़ाना आदि। व्रत करना क्या गीताजी अनुसार उचित है गीता जयदेव नंबर 16 के श्लोक नंबर 23 और 24 में बताया कि अर्जुन यह योग यानी भक्ति मार्ग ने तो ज्यादा खाने वाले का सिद्ध होता नहीं बिल्कुल न खाने वाले का मैं ज्यादा सेंड करने वाले का और ना ज्यादा जागने वाले का इससे स्पष्ट होता है कि व्रत करना भगवान का आदेश नहीं है और पवित्र गीता जी के अनुसार व्यर्थ है। अधिक जानकारी के लिए जरूर देखें साधना टीवी चैनल शाम 7:30 बजे से 8:30 बजे तक