बेरोजगारी
जब से हमारे देश में कोरोना नामक महामारी आई है जब से ही हम बेरोजगार हो गए कोई काम धंधा नहीं रहा खाने पीने की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है और कई लोगों को तो खाना भी नहीं मिल रहा
छोटे-छोटे बच्चों का हाल बेहाल है। ओर मजदूर भाई वापस शहर से अपने गांव की ओर जा रहे है उनके लिए कोई बस रेलगाड़ी सुविधा नहीं है वह पैदल ही चल रहे हैं जिनको खाना तो दूर पीने को पानी तक नहीं मिल रहा और दवाइयां जैसी जरूरी चीजें भी नहीं मिल पा रही भूखे प्यासे सफर तय करने को मजबूर हैं।
सरकार व संस्थाओं योगदान
सरकार पैकेज की घोषणा करती है कभी एक दो बार खाना राशन भी देते हैं फोटो खिंचवाते हैं और काम पूरा हुआ।
धार्मिक संस्थाएं एनजीओ आदि भी मजदूरों की सहायता कर रहे हैं लेकिन जेसे उंट के मुंह में जीरा।
संत रामपाल जी महाराज का योगदान
दोस्तों जब से देश में लोग डाउन लगा है तब से ही संत रामपाल जी महाराज बेरोजगार व गरीब लोगों के लिए मसिहा का रुप लेकर आए हैं।
हर जगह जगह संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से उनके अनुयाई बना बनाया खाना राशन आदि घर घर जाकर पहुंचा रहे हैं।
रस्ते चलते उनको भी खाने के पैकेट दिये जा रहे हैं रास्ते में खाने के लिए साथ में एक्स्ट्रा भोजन दिया जा रहा है
Comments
Post a Comment